
Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा इन दिनों नशे के खिलाफ ऑपरेशन “नारकोस” चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रेल पुलिस ने कई लोगों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. गुरुवार को भी चक्रधरपुर रेल मंडल के राजगंगपुर रेलवे स्टेशन से एक युवक को 18 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ राजगंगपुर युवक को पकड़कर अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई. पूछताछ में युवक ने अपना नाम कुंदन कुमार बताया और बताया कि वह बिहार के पटना के रामनगर का रहने वाला है. बरामद गांजा का बाजार मूल्य 1.80 लाख रुपए बताया जा रहा है. आरपीएफ ने उसे गुरुवार सुबह तब गिरफ्तार किया जब वह संदिग्ध अवस्था में स्टेशन परिसर में घूम रहा था. संदिग्ध लगने पर टीम ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली. तलाशी के दौरान कुंदन के पास स्थित बैग से 18 किलो गांजा बरामद किया गया. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
