
Patna : राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश भी दर्ज की जा रही है. जिस कारण गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में कमी आई है. पटना के सभी गंगा घाटों पर जलस्तर पहले से कम हुआ है और अब गंगा घाटों के ऊपर चढ़ा पानी नीचे उतरने लगा है.
इसे भी पढ़ेःबेटियों को तोहफाः सुप्रीम कोर्ट ने महिला अभ्यर्थियों को एनडीए की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी
पटना के दीघा घाट पर पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 40 सेंटीमीटर नीचे गया है. जबकि गांधी घाट पर 30 सेंटीमीटर और हाथी दर में 6 सेंटीमीटर की कमी आई है. गंगा का जलस्तर अभी भी पटना के दीघा घाट पर खतरे के निशान से 84 मीटर ऊपर है.


जल संसाधन विभाग और केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे में गंगा का जलस्तर और नीचे आ जाएगा. पटना के जिन निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ था. वह भी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है.


इसे भी पढ़ेःJharkhand : अब मिड डे मील वर्कर्स भी करेंगे आंदोलन, 26 को सीएम आवास घेरने की तैयारी