
Patna: पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी बुधवार की रात एक बार फिर सामने आई है. यहां इलाज कराने पहुंचे परिजनों और उनके परिवार वालों के साथ डॉक्टरों ने मारपीट की है. वहीं घटना का समाचार संकलन करने गए और वीडियो फुटेज बनाने गए मीडिया कर्मियों के साथ भी डॉक्टरों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के अनुसार एक मीडियाकर्मी पीएमसीएच में भर्ती एक मरीज से मिलने गए थे. इस बीच राजेन्द्र सर्जिकल के पास जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजन के साथ मारपीट करते हुए उन्होंने देखा जिसका विडियो वे खुद बनाने लगे. इससे जूनियर डॉक्टर भड़क गए और मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की. मामला गंभीर होता देख मेडिकल कॉलेज के अधिकारी समझौता कराने की कोशिश करने लगे. वहीं पीड़ित मीडियाकर्मी ने पूरे मामले की जानकारी राज्य के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय तक पहुंचाई है और आरोपी जूनियर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand में 25 मार्च से मैट्रिक-इंटर परीक्षा संभावित, होम सेंटर से इन्कार

