
Patna : हत्या के जुर्म में सजायाफ्ता पूर्व सांसद विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा से मुक्त कर दिया है. गौरतलब है कि विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य हत्या के जुर्म में सजा काट रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई बार कोर्ट में अपील दायर की थी.
श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में सुनायी गयी थी सजा



गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया था. इसमें पटना सिविल कोर्ट ने साल 2013 में पूर्व सांसद विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में आपराधिक अपील दायर कर चुनौती दी गई थी. इसको लेकर कई दिनों तक बहस भी चली थी. अब पटना हाईकोर्ट ने विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को बड़ी राहत दे दी है और उन्हें आजीवन कारावास की सजा से मुक्त कर दिया है.



इसे भी पढ़ें : झारखंड: 70 से भी ज्यादा हॉस्पिटल और क्लिनिक का लाइसेंस फेल, नियमों को रौंदकर हो रहा संचालन, देखिए पूरी सूची