
Patna: पटना सिटी के गौरीचक थाना के ड्राइवर की संदिग्ध अबस्था में थाना परिसर में मौत हो गई. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालाकि मृतक के परिजनों ने ठंड से मौत होने का आरोप लगाया है. मृतक का नाम महेंद्र राय बताया जा रहा है. महेंद्र राय होम गार्ड के जवान थे. वो गौरीचक थाने में ड्राइवर थे. साथी कर्मी की माने तो महेंद्र रात में ठीक थे. लेकिन सुबह वो मृत पाए गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:9 दिसंबर को कंप्यूटर बेस्ड होगी झारखंड कंबाइंड परीक्षा