
Patna City : अगमकुआं स्थित एनएमसीएच अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब शिशु रोग विभाग में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया. शिशु रोग विभाग में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी. जहां हंगामा व तोड़फोड़ होता देख चिकित्सक व नर्स दूसरे वार्ड में भाग निकले. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आलमगंज थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. दूसरी तरफ पुलिस के पहुंचने से पहले ही हंगामा करने वाले लोग भाग निकले.
इसे भी पढ़ें : पलामू : भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, प्राचीन देवी मंदिर से आभूषण व नकदी ले उड़े
ये है मामला
पुरानी सिटी कोर्ट निवासी 4 वर्षीय बच्ची को इलाज कराने उनके परिजन अस्पताल पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई जिससे नाराज़ परिजनों ने अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसमें अस्पताल के गार्ड को भी गंभीर चोटें आई है. फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.