
Patna : राजधानी में बढ़ते अपराधिक ग्राफ के बीच बुधवार को अगम कुआं थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के गहने सहित अन्य मामलों में अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें:बिहार : 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर CPI लड़ेगी चुनाव
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि बीते 5 फरवरी को भागवत नगर के निशांत के द्वारा थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
जिसमे नगद, टीवी, लैपटॉप सहित सोने चांदी के गहनों की चोरी हो गयी थी. एक अन्य मामले में एक देशी कट्टा सहित तीन कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें:रांची पुलिस लाइन में महिला डीएसपी से पुलिसकर्मियों ने ही की छेड़खानी, जांच शुरू, एसएसपी ने कहा-कड़ी कार्रवाई होगी