
Patamda : आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पटमदा प्रखंड की लच्छीपुर पंचायत मंडप परिसर(बांसगड़) में आयोजित शिविर में विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार व प्रखंड के अधिकारियों ने सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसमें 117 वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र, 4 किसानों के बीच केसीसी 1 लाख 65 हजार का ऋण, 4 महिलाओं को 10-10 हजार की फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ, 5 सखी मंडलों को 15 लाख का बैंक लिंकेज पत्र, 2 विद्यार्थियों को श्रम विभाग की ओर से 20-20 हजार की छात्रवृत्ति योजना का चेक एवं कई लाभुकों के बीच व्हील चेयर आदि का वितरण किया गया. शिविर में विभिन्न गांवों से लोगों ने 3222 आवेदन संबंधित विभाग के टेबुल में जमा किये.
ये थे मौजूद
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पियूषा शालीना डोना मिंज, अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, सीडीपीओ नीतू कुमारी, बीएचओ डॉ पूर्णिमा रानी, एमओ बिजेंद्र कुमार, एलईओ प्रियंका कुमारी, बीएओ मानसिंह मेलगांडी, बीपीओ अजय कुमार, जेएसएलपीएस को ब्लॉक कॉर्डिनेटर अमिता राहिल टूट्टी, मुखिया दयमंती सिंह, एसबीएम कॉर्डिनेटर शंकुतला महतो, पंचायत सचिव शंकर सिंह, झामुमो के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, मुखिया संघ पटमदा के अध्यक्ष चंद्रशेखर टुडू, पीएलवी निताई चंद्र गोराई, शिवशंकर महतो, नंद रजक व अन्य कर्मचारियों में अमित महतो, सुशील महतो आदि मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें- प्रेमजाल में फांसकर महिला से की शादी, आठ माह बाद स्कूटी-नकदी लेकर हो गया फरार



