
Patamda : बोड़ाम लोकल कमेटी की ओर से कृषि बिल वापस लेने व किसान आंदोलन समाप्त होने पर ऑल इंडिया किसान सभा की ओर से रविवार को कांकीडीह गांव से माकपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. लोकल सचिव गुरूपद महतो के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों महिला-पुरूष कार्यकर्ताओं ने अन्नदाताओं की जीत हुई. ऑल इंडिया किसान सभा की जीत हुई. इंकलाब जिंदाबाद, ऑल इंडिया किसान सभा जिंदाबाद आदि नारे लगाते गए.

रैली में ये थे शामिल
पुष्पा महतो, तारामणि महतो, सुमित्रा महतो, नियति महतो, सुभद्रा महतो, बिमला महतो, पार्वती महतो, सजनी महतो, साथी महतो, बासंती महतो, बेदनी महतो, सविता महतो, माणिक महतो, गौतम महतो, हाबु महतो, भीम महतो, डमन महतो, अजय महतो, सतीश महतो, हिरू महतो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- कांड्रा में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, वाहन जब्त