
Patamda : पटमदा के लावा गांव में हरि परायण संघ द्वारा आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन बुधवार की सुबह हो गया. इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरूषों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी और उत्सव मनाया. पुरोहित जयदेव गोस्वामी द्वारा गंज भोग की हंडी फोड़ने पर लोगों ने छीना झपटी करते हुए प्रसाद ग्रहण किया.
गांव के निर्मल कांति दास बताते हैं कि इस प्रसाद का बहुत अधिक महत्व है आज कालो गाये लाल धुला, माखाबो रे, धुला माखिबे रे, कालो गाये लाल धुला केमोन साजे की गीत के साथ लोग झूमते-गाते नजर आए और गांव में होली जैसा नजारा रहा. इसके बाद लावा हरिमंदिर से जुलूस निकालकर शिव मंदिर, काली मंदिर, कुम्हार टोली पुराना हरिमंदिर, रामकृष्ण मंदिर व जाहेरथान में प्रणाम करते हुए लोगों ने सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान पूरे लावा गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
इस संबंध में लावा के ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि आज दोपहर को भोगराग एवं महाप्रभु का प्रसाद वितरण के साथ ही शाम 7 बजे से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की प्रसिद्ध कलाकार पापिया दास द्वारा लीला कीर्तन का प्रदर्शन किया जायेगा.


इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर: बी.आर. चैरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट का निःशुल्क चेकअप कैंप कल



