
Hazaribagh : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक मरीज के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. मरीज का नाम द्वारिका सिंह (52) है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंसार रोड के रहनेवाले हैं.
बताया जा रहा है कि द्वारिका सिंह शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट में घायल होने पर इलाज कराने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल आये थे. प्राथमिक इलाज के बाद उनको मेंस वार्ड में भर्ती किया गया था. भर्ती होने के कुछ घंटों बाद वह अपने बेड पर नहीं दिखे और न ही उनका कुछ भी पता चला.
सूत्रों की मानें, तो यह इस अस्पताल की दूसरी घटना है. अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कुछ बताने से इनकार कर रहा है.


इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी और एथलेटिक्स कोच मारिया खलखो को नहीं मिली 1 लाख की सरकारी मदद, अब पेंशन की लगा रहीं गुहार



