
Patamda : पटमदा के लावा पंचायत अंतर्गत कुलटांड़ स्थित श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में शिव परिवार की मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह 6 बजे से ही पटमदा प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची 2501 महिला व बालिकाओं ने बांसगड़ स्थित चापा बांध तालाब से कलश में पानी भरकर मंदिर के लिए सुबह 9 बजे यात्रा शुरू की. इस दौरान तालाब से लेकर मंदिर तक 2 किमी की विशाल कलश यात्रा का नजारा आकर्षण का केंद्र रहा.
महंत विद्यानंद सरस्वती (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जूना अखाड़ा), महंत मेघानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती, मंदिर कमेटी की ओर से रामनाथ सिंह, यदुनाथ गोराई, पंचानन दास, आलोक प्रमाणिक, प्रबोध मंडल, गिरिजा प्रसाद मिश्रा, भरत साहू, दोलगोविंद सिंह, राखोहरि सिंह, आशुतोष महतो, देवेंद्र कुंभकार, शशांक शेखर प्रमाणिक, शरत सिंह सरदार, भृगुराम दास, मधुसूदन गोराई, कृष्णपद सिंह, चंदन सिंह, निरंजन रजक, रतन सिंह, सुनील रजक, वसंत शेखर मुर्मू, विश्वनाथ मांडी, बुद्धेश्वर टुडू, बासुदेव मंडल, अजित दत्त, सौमिक सरकार, कालीपद दास, प्रवीर कुंभकार, नवीन सिंह, नंदलाल बॉक्सी, प्रदीप बेसरा, भीष्मनाथ महतो, रामकेवल सिंह, प्रबोध उरांव, विजय मिश्रा, शंकर मंडल समेत सैकड़ों सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया.
इस दौरान मंदिर के पुजारी खगेन मुखर्जी ने कलश यात्रा में शामिल सभी को चंदन का तिलक लगाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संकल्प किया. जबकि बनारस से आये पंडितों ने साढ़े 10 बजे से विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की. इससे पूर्व पिछले करीब दो महीने से मंदिर कमेटी द्वारा इस कार्यक्रम हेतु जोरदार तैयारियां की जा रही थी. पंचायत चुनाव के मद्देनजर जारी अधिसूचना एवं आदर्श आचार संहिता के बावजूद भक्तों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखी और काफी उत्साह के साथ सुबह से ही इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए उत्सुक देखे गए. मंदिर कमेटी की ओर से सभी 2501 महिलाओं को पीली साड़ी, कलश, नारियल व चुनरी आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई. कलश यात्रा के बाद सभी महिलाओं व अन्य भक्तों के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया.


ये भी पढ़ें- घाटशिला कॉलेज में होगा चारदीवारी का निमार्ण, बनेगा भव्य गेट

