
Patamada: पटमदा थाना क्षेत्र के आगुईडांगरा गांव में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार तीन युवक घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कुशपुतुल एवं नीमडीह निवासी विकास कालिंदी की गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम अस्पताल से टीएमएच रेफर किया गया है.
बताते हैं कि विकास कालिंदी अपनी ससुराल आगुईडांगरा आया हुआ था और किसी काम से अपने साला हीरालाल व अन्य एक युवक के साथ तिलाबनी गांव जा रहा था. रास्ते में स्टीयरिंग फ्री होने की वजह से एक खेत में ट्रैक्टर पलट गया और चालक विकास कालिंदी उसमें दब गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद विकास को बाहर निकाला जबकि अन्य दो युवक दूर गिर गए जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं हैं.
ये भी पढ़ें- Saraikela Crime : सरायकेला पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो अपराधी हथियार के साथ दबोचे गए

