
Dhanbad : दिल्ली से आसनसोल जा रहे यात्री विपुल कुमार दत्ता की मौत सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में हो गई. यात्री की मौत गया स्टेशन में ही हो गई थी. जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक होने से यात्री की मौत हुई है.
ट्रेन खुल जाने के कारण इसकी सूचना धनबाद जीआरपी को दिया गया. रेलवे गार्ड की तरफ से धनबाद रेल पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद सुबह मृतक के शव को धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. मृतक के पास से दिल्ली से आसनसोल तक की टिकट मिली है. मृतक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –कोडरमा में 125 कोरोना के नए मामले, अब तक 750 लोग कोरोना की जद में

