
Patna: बिहार के लोग नववर्ष के उपलक्ष्य में परिवार के साथ पार्क में घूमने का आनंद नहीं उठा सकेंगे. कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरकार ने बिहार में 31 दिसंबर से दो जनवरी तक पार्क बंद रखने का फैसला लिया है. मालूम हो कि नए वर्ष पर बड़ी संख्या में लोग पार्क में जुटते हैं. कोई परिवार के साथ पिकनिक मनाते हैं तो कोई दोस्तों के साथ घूमते हुए सेलिब्रेट करते हैं. पार्क ही नहीं सरकार ने अन्य सभी भीड़भाड़ वाले जगहों पर भी कोरोना प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करना तय किया है.