
Ranchi: राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक शुक्रवार को सीएम आवास घेराव करने पहुंचे. अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर तय कार्यक्रम के तहत राज्य भर के पंचायत स्वयंसेवक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे. घेराव करने पहुंचे लोगों ने बताया कि पंचायत स्वयंसेवक पिछले छह वर्षो से राज्य और भारत सरकार के हर महत्वाकांक्षी योजनाओ में कार्य कर रहे हैं, इसको लेकर प्रोत्साहन राशि दी जाय. क्योंकि इस बढ़ती महंगाई में प्रोत्साहन राशि से परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है.
इसके कारण पिछले कुछ वर्षों से लगातार सरकार तक अपनी बातें धरना एवं हड़ताल के माध्यम से पहुंचायी गई है. लेकिन सरकार ने हमारी मांगों को अभी तक नहीं माना है. पंचायत स्वयंसेवकों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में भी जिक्र किया था कि झामुमो की सरकार बनने पर पंचायत स्वयंसेवकों की मांग को पूरा किया जायेगा, लेकिन वे भी अपने वादे पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं. हमारी मांगों में स्वयंसेवकों की सेवा स्थाई करने, प्रोत्साहन राशि को हटा कर एक उचित मानदेय लागू करने एवं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदल कर पंचायत सहायक करने शामिल हैं. वहीं सीएम आवास के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: अधिवक्ता राजीव कुमार के तीन ठिकानों पर बंगाल CID की छापेमारी,अहम दस्तावेज समेत इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त





