
Ranchi : रांची के 9 प्रखंडों के कुल 3043 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज (31 मई )को होगा. तीसरे चरण में 4 प्रखंडों में विभिन्न पद के लिए 1589 प्रत्याशी जबकि चौथे चरण के 5 प्रखंडों में 1454 प्रत्याशी मैदान में थे. ऐसे में कुल 3043 प्रत्याशियों की हार-जीत का निर्णय आज होना है. रिजल्ट आने का सिलसिला सुबह 10 बजे के बाद से ही शुरू होने की उम्मीद है. पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण का मतगणना 31 मई को पंडरा बाजार समिति परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.
तीसरे चरण में सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम और ओरमांझी प्रखंड के 82 पंचायतों में 24 मई को वोटिंग हुई थी. वहीं, चौथे चरण में 27 मई को बुढ़मू, चान्हों, मांडर, रातू और खलारी के कुल 84 पंचायतों में मतदान हुआ है.


1215 प्रत्याशी चुने गए हैं निर्विरोध


तीसरे चरण में रांची के सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम और ओरमांझी प्रखंड में कुल 514 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं, चौथे चरण बुढ़मू, चान्हों, मांडर, रातू और खलारी के कुल 701 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. तीसरे चरण में 119 और चौथे चरण में 118 अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट हुए थे. जबकि, तीसरे चरण में 44 व चौथे चरण में 73 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए थे.
वहीं, तीसरे चरण में वार्ड सदस्य के 43 सीट पर किसी ने नामांकन नहीं किया. जबकि, चौथे चरण में वार्ड सदस्य पद के 46 और पंचायत समिति सदस्य पद का एक सीट खाली रह गया. मतलब कुल 100 सीट पर किसी ने नामांकन नहीं किया. रांची जिला में रातू प्रखंड एकमात्र ऐसा प्रखंड रहा जहां एक मुखिया का निर्विरोध चयन हुआ है.
इसे भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव: हेमंत सोरेन ने सोच-समझकर लिया है यह रणनीतिक फैसला
किस प्रखंड के लिए लगेंगे कितने टेबल
- सिल्ली – 42
- अनगड़ा – 42
- नामकुम – 42
- ओरमांझी – 35
- खलारी – 28
- बुढ़मू – 28
- रातू – 42
- मांडर – 49
- चान्हो – 42
तीसरे चरण में किस प्रखंड में कितने सीट पर हुई वोटिंग, कितने हैं उम्मीदवार
सिल्ली :
- वार्ड सदस्य के पद : 84, (196 प्रत्याशी)
- मुखिया पद : 20, (90 प्रत्याशी)
- पंचायत समिति सदस्य : 18, (51 प्रत्याशी)
- जिला परिषद : 2, (16 प्रत्याशी)
अनगड़ा :
- वार्ड सदस्य के पद : 108, (255 प्रत्याशी)
- मुखिया पद : 21, (113 प्रत्याशी)
- पंचायत समिति सदस्य : 23, (71 प्रत्याशी)
- जिला परिषद : 02, (07 प्रत्याशी)
इसे भी पढ़ें:कोविड मुक्त गांव के तहत होगा ढूंढ-ढूंढकर वैक्सीनेशन
ओरमांझी :
- वार्ड सदस्य के पद : 97, (211 प्रत्याशी)
- मुखिया पद : 18, (85 प्रत्याशी)
- पंचायत समिति सदस्य : 18, (66 प्रत्याशी)
- जिला परिषद : 02, (18 प्रत्याशी)
नामकुम :
- वार्ड सदस्य के पद : 96, (220 प्रत्याशी)
- मुखिया पद : 23, (88 प्रत्याशी)
- पंचायत समिति सदस्य : 25, (82 प्रत्याशी)
- जिला परिषद : 03, (20 प्रत्याशी)
चौथे चरण में किस प्रखंड में कितने सीट पर हुई वोटिंग, कितने हैं उम्मीदवार
मांडर :
- वार्ड सदस्य के पद : 74, (172 प्रत्याशी)
- मुखिया पद : 19, (104 प्रत्याशी)
- पंचायत समिति सदस्य : 22, (77 प्रत्याशी)
- जिला परिषद : 3, (20 प्रत्याशी)
रातू :
- वार्ड सदस्य के पद : 64, (153 प्रत्याशी)
- मुखिया पद : 19, (88 प्रत्याशी)
- पंचायत समिति सदस्य : 22, (71 प्रत्याशी)
- जिला परिषद : 2, (14 प्रत्याशी)
इसे भी पढ़ें:राज्यसभा चुनावः झामुमो उम्मीदवार महुआ माजी मंगलवार को करेंगी नामांकन
बुढ़मू :
- वार्ड सदस्य के पद : 82, (182 प्रत्याशी)
- मुखिया पद : 14, (62 प्रत्याशी)
- पंचायत समिति सदस्य : 16, (48 प्रत्याशी)
- जिला परिषद : 2, (9 प्रत्याशी)
खलारी :
- वार्ड सदस्य के पद : 29, (64 प्रत्याशी)
- मुखिया पद : 14, (52 प्रत्याशी)
- पंचायत समिति सदस्य : 10, (29 प्रत्याशी)
- जिला परिषद : 2, (10 प्रत्याशी)
चान्हो :
- वार्ड सदस्य के पद : 63, (141 प्रत्याशी)
- मुखिया पद : 17, (100 प्रत्याशी)
- पंचायत समिति सदस्य : 13, (40 प्रत्याशी)
- जिला परिषद : 2, (18 प्रत्याशी)
इसे भी पढ़ें:पल्स हॉस्पिटल के बारे में निगम के अधिकारियों ने ईडी को बंद लिफाफे में सौंपी रिपोर्ट