
Latehar : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बीच पांचवी अनुसूची का हवाला देते हुए स्वशासन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर लातेहार समाहरणालय में अचानक शुरू हुआ टाना भगतों का आंदोलन चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. एक ओर हजारों की संख्या में टाना भगत समुदाय के लोग अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कई टाना भगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैदान में भी है.
इसे भी पढ़ें:बिजली,पानी और राज्य की गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा उतरी सड़क पर, कहा- हेमंत राज में कोई सुरक्षित नहीं
शुक्रवार को बरियातू प्रखंड में साल्वे पंचायत से मुखिया पद के लिए राजेश टाना भगत ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया, जबकि प्रथम चरण में हो रहे चुनाव में चंदवा प्रखंड के डुमारो पंचायत से दो टाना भगत प्रत्याशी अनीता उरांव, पति दीपक टाना भगत व सुषमा टाना भगत, पति मनीष टाना भगत ने भी अपनी दावेदारी पेश की है.



इधर, चल रहे आंदोलन के बीच लगातार टाना भगत समुदाय के लोगों के द्वारा पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी किए जाने से राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है.



इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : देश को बिजली संकट से बचाने के लिए रेलवे ने कैंसल की 670 ट्रेनें