
Ramgarh : गांव की सरकार बनाने को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. चौथे और आखिरी चरण का मतदान होना. इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में चौथे चरण में चुनाव होना है. इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने मांडू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में बनाए गए क्लस्टरों व मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने मांडू, मंझलाचुम्बा बड़काचुम्बा, कुज्जु सहित अन्य क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, पेयजल, शौचालय विद्युत आदि का जायजा लिया.
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मांडू जय कुमार राम को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया.


इसे भी पढ़ें : पटना के रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, वैध स्रोतों से करीब 62.57 प्रतिशत अधिक संपत्ति की अर्जित



