
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव को लेकर लगातार नामांकन का दौर जारी है, जमशेदपुर में चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को जमकर नामांकन हुआ.
बुधवार को जिला परिषद के लिए सीट संख्या 9 से समाजसेवी अपर्णा गुहा ने नामांकन दाखिल किया. वहीं सीट संख्या 7 से सुमित शर्मा, प्रदीप गुहा, सीट संख्या 10 से नारायण गौड़, सीट संख्या 4 से कादम्बिनी गौड़, सीट संख्या 5 से पारितोष सिंह, सीट संख्या 8 से लक्ष्मी देवी, सीट संख्या 5 से कांता देवी समेत कइयों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
तमाम प्रत्याशियों ने क्षेत्र के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताई. इन्होंने कहा कि क्षेत्र में तमाम मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना इनकी प्राथमिकता है, और इसी के लिए वे चुनावी मैदान में हैं ताकि जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर वे सभी अपने-अपने क्षेत्र का विकास कर सकें.
ये भी पढ़ें- पलामू: जेसीईआरटी के सहायक निदेशक ने किया जर्जर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण

