
Ranchi : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना 22 मई को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में शुरू हो जायेगी. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. दूसरे चरण में रांची के कांके, बेड़ो, लापुंग, नगड़ी और ईटकी प्रखंड में चुनाव हुए. कुल 82 पंचायतों में मुखिया के 82 पद के लिए 411 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 311 सीट के लिए 705 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 78 सीट के लिए 263 और जिला परिषद की 9 सीट के लिए 59 प्रत्याशी यानी कुल 1438 प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला वोटों की गिनती पूरी होने के साथ ही हो जायेगा. 22 मई को सभी प्रखंड के लिए किये गये वोट की गिनती अलग-अलग हॉल में होगी. इसके लिए 168 टेबल लगाये गये हैं. वहीं, वोटों की गिनती के लिए करीब 600 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि, स्ट्रांग रूम से बैलेट बॉक्स लाने के लिए लगभग 700 मजदूरों को लगाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : अवैध खनन को ले CM हेमंत का तेवर तल्ख, कहा- अवैध खनन हुआ तो अफसरों की खैर नहीं



सबसे अधिक 56 टेबल कांके प्रखंड के लिए लगेंगे



कांके प्रखंड के लिए सबसे अधिक टेबल लगाये जायेंगे. दरअसल यहां वार्ड सदस्य के 134 पद के लिए चुनावी मैदान में 315 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमायी. मुखिया के 32 पद के लिए 152 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 28 पद के लिए 108 प्रत्याशी और जिला परिषद सदस्य के 4 पद के लिए 35 प्रत्याशी हैं. ऐसे में यहां के वोटों के गिनती के लिए 56 टेबल लगाये गये हैं. बेड़ो प्रखंड के लिए 42 टेबल, नगड़ी प्रखंड के लिए 28 टेबल, ईटकी और लापुंग प्रखंड के लिए 21-21 टेबल लगाये गये हैं.
649 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये
दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव में 649 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. इसमें 624 वार्ड सदस्य और 25 पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार थे. सबसे ज्यादा कांके प्रखंड से निर्विरोध वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य चुने गये हैं. कांके में 220 वार्ड सदस्य, बेड़ो में 140, लापुंग में 93, नगड़ी में 91 और ईटकी में 80 वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 12 कांके प्रखंड में, 7 लापुंग, 3 बेड़ो, 2 नगड़ी और 01 ईटकी में निर्विरोध जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत
किस प्रखंड में किस पद के लिए हुई वोटिंग में कितने प्रत्याशी
बेड़ो :
वार्ड सदस्य के पद : 227, (324 प्रत्याशी)
मुखिया पद : 17, (104 प्रत्याशी)
पंचायत समिति सदस्य : 23, (67 प्रत्याशी)
जिला परिषद : 2, (04 प्रत्याशी)
…………………………………………..
लापुंग :
वार्ड सदस्य के पद : 32, (68 प्रत्याशी)
मुखिया पद : 11, (48 प्रत्याशी)
पंचायत समिति सदस्य : 6, (18 प्रत्याशी)
जिला परिषद : 01, (04 प्रत्याशी)
…………………………………………..
इसे भी पढ़ें : पूर्व पीएम राजीव गांधी ने गरीबों के उत्थान के लिए बहुत सारी योजनाएं चलायीः राजेश ठाकुर
ईटकी :
वार्ड सदस्य के पद : 18, (36 प्रत्याशी)
मुखिया पद : 9, (49 प्रत्याशी)
पंचायत समिति सदस्य : 9, (32 प्रत्याशी)
जिला परिषद : 1, (07 प्रत्याशी)
……………………………………..
नगड़ी :
वार्ड सदस्य के पद : 51, (118 प्रत्याशी)
मुखिया पद : 13, (58 प्रत्याशी)
पंचायत समिति सदस्य : 12, (38 प्रत्याशी)
जिला परिषद : 01, (09 प्रत्याशी)
………………………………….
कांके :
वार्ड सदस्य के पद : 134, (315 प्रत्याशी)
मुखिया पद : 32, (152 प्रत्याशी)
पंचायत समिति सदस्य : 28, (108 प्रत्याशी)
जिला परिषद : 04, (35 प्रत्याशी)
इसे भी पढ़ें : BIG NEWS : पेट्रोल साढ़े 9 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हुआ, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई