
Ranchi: 14 मई को पहले चरण का मतदान 21 जिलों में हुआ था. अब इसकी मतगणना आज सुबह से जारी है. निर्धारित सेंटरों पर संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग जारी है. इधर, गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने मतगणना में धांधली की आशंका जताई है.
मेरा चुनाव आयोग से यह आग्रह है की पूरे काउंटिंग और वोटिंग की विडीओ रिकॉर्डिंग की जाए जिससे लोगों का लोकतंत्र पे भरोसा क़ायम रहे ।@ceojharkhand @ECISVEEP @SpokespersonECI @PMOIndia
— Chandra Prakash Choudhary (@CPChoudharyAJSU) May 16, 2022






सोशल मीडिया पर अपनी चिंताओं को रखा है. कहा है कि झारखंड की जनता से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर झारखंड सरकार ने अधिकारियों को अपने लोगों को पंचायत चुनाव में मदद करने का आदेश दिया है. पश्चिम बंगाल चुनाव के तर्ज़ पर यहां भी बहुत ज़ोरों से चुनाव में धांधली की आशंका है. सांसद ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि पूरे काउंटिंग और वोटिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए. इससे लोगों का लोकतंत्र पे भरोसा क़ायम रहेगा.
10 बजे के बाद से रूझान की उम्मीद
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के लिए प्रथम चरण में हुए मतदान की मतगणना शुरू है. मतगणना को लेकर जिलों में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मतों की गणना हेतु मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतों की गणना को लेकर अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं. सुबह 10 बजे तक या इसके बाद से चुनावी रूझान आने शुरू हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: PANCHAYAT ELECTION 2022 : पहले चरण की मतगणना कल, प्रशासन की तैयारी पूरी