
Patamda : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में सुबह 6 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों में 100 से अधिक लोगों की कतार लगी रही. अन्य चुनावों की तुलना में मतदान केंद्रों की संख्या अधिक होने व अधिकतम 500 मतदाताओं के लिए एक मतदान केंद्र होने की वजह से प्रत्येक मतदान केंद्र में 100 या उससे कम ही लोग लाइन में दिखे. हालांकि बैलेट पेपर से मतदान कराये जाने व एक साथ 4 वोट देने की वजह से समय थोड़ा अधिक लग रहा है. पटमदा में 23 प्रतिशत, बोड़ाम में 24 प्रतिशत और पोटका में 23 प्रतिशत लोगों ने सुबह 9 बजे तक मतदान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में राज्यसभा चुनाव की 5 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू

