
Ranchi : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. दूसरे चरण में पांच प्रखंडों बेड़ो, लापुंग, ईटकी, नगड़ी और कांके के कुल 82 पंचायतों में चुनाव होंगे. इन प्रखंडों में कुल 9 जिला परिषद सदस्य, 78 पंचायत समिति सदस्य, 82 मुखिया और 1013 वार्ड सदस्य के पद हैं.
वर्तमान में 1438 प्रत्यशियों की हार-जीत पर 19 मई को 3,94,214 वोटर अपनी मुहर लगाएंगे. जिसमें 1,99,066 पुरुष वोटर और 1,95,148 महिला वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगी. दूसरे चरण में सभी पांच प्रखंडों के 609 भवनों में कुल 1013 बूथ हैं. यहां 4052 मतदान कर्मियों को 18 मई को मोरहाबादी मैदान से रवाना किया गया.
7706 कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी :
रवानगी से पूर्व डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा ने पोलिंग टीम व सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग की. उन्हें निर्भीक होकर नियमानुसार मतदान कराने के लिए प्रेरित किया. मालूम हो कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए 7706 कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. जबकि, 66 क्लस्टर बनाए गए हैं. मतलब संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ में भेजे जाने वाले पोलिंग टीम को बुधवार की रात कलस्टर में ही ठहराया जाएगा. इसके बाद सुबह 6 बजे तक बूथ पर पहुंचा दिया जाएगा. ताकि, निर्धारित समय सुबह 7.00 बजे से दिन के 3.00 बजे तक मतदान कराई जा सके.



ये भी पढ़े : दरभंगा में 79 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, SSP ने SI रैंक के अधिकारियों को सौपीं नई जिम्मेदारी



आज 3.00 बजे से ड्राई डे :
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर 18 मई को दिन के 3.00 बजे से लेकर 20 मई की सुबह 7.00 बजे तक ड्राई डे रहेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. ड्राई डे शहरी क्षेत्र यानि नगर निगम क्षेत्र में लागू नहीं होगा. इस संबंध में डीसी ने कहा है कि जहां-जहां चुनाव आचार संहिता लागू है उन क्षेत्रों में उक्त तिथि को शराब की बिक्री नहीं होगी.
दूसरे चरण के मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े
1. कुल मतदान केंद्र- 1013
2. कुल मतदान भवनों की संख्या- 609
3. कुल मतदाता- 3,94,214 (3 लाख 94 हज़ार 214 )
4. मतदानकर्मी – 4052
5. सुरक्षाकर्मी – 7706
6. क्लस्टर की संख्या – 66
7. कुल नामांकन – 2243
8. कुल अस्वीकृत नामांकन – 89
9. कुल नाम वापस – 66
10. कुल निर्विरोध निर्वाचित – 649
11. मुखिया प्रत्याशी की संख्या- 411 (82)
12. वार्ड सदस्य प्रत्याशी की संख्या- 706 (311)
13. पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी की संख्या- 263 (78)
14. जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी की संख्या- 59 (9)
15. कुल निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या- 1438
ये भी पढ़े : इंडियन रोटी बैंक ने किया अमृत जल सेवा का शुभारंभ, मेदिनीनगर में हर दिन दो टैंकर बांटेगा पानी