
Ghatshila : झारखंड में जारी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन प्रखंडों में गुरुवार को मतदान हो रहा है. इस दौरान प्रचंड गर्मी और उमस से वातावरण यूं बना हुआ था, जैसे आसमान से आग बरस रही हो. बावजूद इसके मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड के अलावा चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं का आना शुरु हो गया. फिर दिन चढ़ने के साथ सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. इसमें महिलाओं के अलावा बड़े और बुजुर्ग मतदाता भी शामिल रहे, जो कतारबद्ध होकर अपने मतदान की बारी आने की प्रतीक्षा में देर तक धैर्य के साथ डटे रहे.
बहरागोड़ा में मतदान की रफ्तार सबसे अधिक
मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोपहर एक बजे तक तीनों प्रखंडों में करीब 65 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था. इस दौरान सबसे अधिक मतदान का रफ्तार बहरागोड़ा प्रखंड में देखा गया. वहां दिन के एक बजे तक 63 प्रतिशत मतदान हो चुका था. उसके मुकाबले धालभूमगढ़ और चाकुलिया प्रखंड में भी मतदान की गति कुछ ज्यादा कम नहीं रही. दोपहर एक बजे तक जहां धालभूमगढ़ प्रखंड में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं चाकुलिया प्रखंड में भी 63 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम


दूसरी ओर मतदान को लेकर सभी केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय किये गये हैं. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल एवं ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे. ताकि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो सके.