
Palamu: पलामू जिले के हरिहरगंज में खुले में शौच करने गये एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला शख्स था.
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुलतानी गांव निवासी कन्हाई राम (40 वर्ष) की मौत नहर में गिरने से हो गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कन्हाई राम रविवार की सुबह 6 बजे घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर अपने खेत स्थित शौच के लिए गया था. शौच के बाद नहर में उतरा. इसी क्रम में पैर फिसलने से गिर गया और मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सूर्या हांसदा ने रची थी अडाणी कंपनी में आग लगाने की साजिश
चार बच्चे हैं, पत्नी बीमारी से जूझ रही
ग्रामीणों ने बताया कि कन्हाई राम के 5 से 16 वर्ष तक चार बच्चे हैं और परिवार में कमाने वाला एक मात्र व्यक्ति था. उनकी पत्नी सरस्वती देवी वर्षों से बीमारी से जूझ रही है और स्थित्ति काफी नाजुक बनी हुई है. इस हालात में बच्चों को देख भाल करने वाला भी कोई नहीं है.
मौके पर जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार रवि ने मृतक के बच्चों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने की बात कही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: बेमौसम बारिश का कहर, नाला में बहने से आदिम जनजाति दंपती और उसके बच्चे की मौत