Medininagar : पलामू के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हिट पिकेट में वायरलेस संपर्क कई दिनों से फेल है. यह खुलासा पलामू पुलिस कप्तान के निरीक्षण में हुआ है. दरअसल एसपी इंद्रजीत माहथा ने जिले के वायरलेस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया, जिसमें चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं. पलामू में 27 प्रशासनिक थाना और 17 पुलिस पिकेट हैं. इनमें कई ऐसे पुलिस पिकेट हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं के बराबर है. जिले के महूदंड, डगरा, पथरा, कुहकुहकला, चेतमा, कसमार जैसे संवेदनशील पुलिस पिकेट में वायरलेस संपर्क ही एक मात्र सहारा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन पिकेट से वायरलेस संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस मामले पर पलामू एसपी ने गंभीरता दिखायी है. एसपी ने संबंधित डीएसपी और थाना प्रभारी को तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
Comments are closed.