
Palamu : एनएच 39 पंडवा मोड़-बीमोड़ के बीच विश्रामपुर थाना क्षेत्र के शंखा गांव में गुरूवार को एक सरकारी वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए. इसमें एक महिला भी शामिल है.
महिला तुलसी दास कॉलेज में अनुसेवक के पद पर कार्यरत बतायी गयी है. घायल पंकज ने बताया कि पंडवामोड़ की ओर से आ रहे विश्रामपुर के अंचलाधिकरी के वाहन ने उनके वाहन में टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें :Big Breaking: 5 दिन बाद नक्सलियों ने जवान राकेश्वर सिंह को छोड़ा, बीजापुर मुठभेड़ में किया गया था अगवा
आनन फानन में पंकज, कॉलेजकर्मी महिला और ब्रजेश दुबे को इलाज के लिए मेदिनीनगर लाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि जिस वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, उससे उतरे लोगों ने ही घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल में भेजा.
इधर, विश्रामपुर सीओ ने उनके वाहन से किसी को धक्का लगने से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि वे आज दिन भर ऑफिस में रहे. घायल छात्र पंकज ने बताया कि वह नामांकन के सिलसिले में तुलसी दास कॉलेज रेहला जा रहा था.
इसे भी पढ़ें :गोड्डा रेल परियोजना फुरकान अंसारी की देन, निशिकांत ले रहे झूठा श्रेय : इरफान