
Palamu: पलामू जिले के हैदरनगर थाना थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर आयी युवती के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने गैंग रेप किया. परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. आरोपी युवती के गांव के ही रहने वाले हैं और पहचान वाले हैं.
आरोप है कि अपनी मौसी के गांव आयी युवती को उसी गांव के दो लड़के रविवार को सुनसान जगह पर ले गये और उससे दुष्कर्म किया. लड़की किसी तरह भाग कर घर पंहुची और परिजनों को इसकी जानकारी दी.
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लड़की कुछ दिनों पहले ही मौसी के घर आयी थी. सूचना के बाद हुसैनाबाद एसडीपीओ ने घटना की जानकारी ली और लड़की को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.