
Palamu: पलामू जिले के रामगढ़ और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान दो युवकों की मौत हो गयी. रामगढ़ की घटना में युवक की मौत संदेहास्पद लगती है, जबकि लेस्लीगंज में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों शवों का पोस्टमार्टम मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव पंकज भुइयां ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुबह परिजनों ने देखा कि उसने फांसी लगा ली है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शराब पीने के बाद पंकज मानसिक संतुलन खो देता था. उसकी अगले महीने 24 अप्रैल को शादी होने वाली थी.
जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के थाम टोला निवासी जीतेन्द्र शर्मा की गुरूवार की रात संदेहास्पद मौत हो गयी. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : मुंबईः पिछले दो महीनों में सामने आये कोरोना के 90 फीसदी मरीज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहनेवाले

