
Palamu : जिले में टैक्स डिफॉल्टर वाहन चालकों के विरुद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन द्वारा कार्रवाई की गयी है. गुरुवार को शहर में लगातार अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 17 वाहनों को जब्त किया गया है. परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी नोटिस जारी कर टैक्स डिफॉल्टर वाहन संचालकों को टैक्स जमा करने को कहा गया था, लेकिन कुछ संचालकों द्वारा इसमें रुचि नहीं दिखायी गयी. ऐसे सभी संचालकों का वाहन जप्त किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :स्टेन स्वामी को CM की श्रद्धांजलि पर भड़की भाजपा, दीपक प्रकाश ने कहा- घड़ियाली आंसू बहा रही राज्य सरकार
जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी टैक्स डिफॉल्टर वाहन संचालकों से सख्त लहजे में अविलंब टैक्स जमा करने की अपील की है. उन्होंने सभी वाहन संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वाहन संचालक या तो टैक्स जमा करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान नहीं करने पर मोटर वाहन एक्ट और राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर कुर्की जब्ती भी की जा सकती है. उन्होंने बताया टैक्स का भुगतान करने के लिए परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है, ऑनलाइन किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें :पीएलएफआइ के चार नक्सली गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद