
Palamu : बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग के खिलाफ पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपराधियों को संरक्षण देने एवं गैंग में शामिल स्वास्थ्य सहिया सहित दो लोगों को भी गिरफ्त में लिया गया है. अपराधियों के पास से करीब 20000 नगद, दो चोरी की मोटरसाइकिल, 37 पुड़िया अलकुशी पाउडर, डिक्की तोड़ने के औजार, 5 मोबाइल फोन आदि बरामद किए गये हैं. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. हालांकि पुलिस के गिरफ्त में आने से पहले इस गैंग का किंगपिन फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ झारखंड के अलावा यूपी छत्तीसगढ़ और बिहार में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग के खिलाफ सफलता मिली है. गैंग के तीन शातिर अपराधियों को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं अपराधियों को संरक्षण देने एवं गैंग में शामिल स्वास्थ्य सहिया सहित दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में पांकी थाना क्षेत्र में हुई लूट और डिक्की तोड़कर रुपए निकालने की घटना के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में कार्रवाई की. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि गिरफ्तार सारे अपराधी बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग से जुड़े हुए थे. उनकी मंशा वैसे लोगों को टारगेट करना रहता है, जो बैंकों से पैसे निकालने के बाद अपनी संपत्ति के प्रति सचेत नहीं रहते.
ऐसे लोगों की रेकी कर गैंग में शामिल अपराधी झपट्टा मारकर उनके रुपए से भरा बैग लूट लेते हैं या डिक्की में पैसा रखने के बाद तोड़कर निकाल लेते हैं. कुछ कुछ जगहों पर यह गैंग अलकुशी पाउडर ( खुजली का) छिड़ककर भी लूट कांड को अंजाम देता है. इनकी गिरफ्तारी पलामू पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.


एसपी ने बताया कि गत 10 दिसम्बर को एसबीआई पांकी के पास मस्जिद चौक से रिजवानुल हक अंसारी द्वारा बैंक से निकाल कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा 90000/- हजार रुपया दिन के करीब 02.30 बजे अज्ञात द्वारा लॉक तोड़कर चोरी कर ली गई थी. इसके बाद गत 23 दिसम्बर को एसबीआई पांकी से किरण देवी द्वारा 40000/- हजार रुपये निकाल कर अपने घर जाते समय ग्राम मझौली शिव मंदिर के पास मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 40000 रुपया, पासबुक , आधार कार्ड, मोबाईल छीन लिया गया था.




पूछताछ में पकड़ाये कोढ़ा गैंग के तीनों अपराधियों द्वारा बताया गया कि इनका सरगना बासुदेव नट (पकड़ाये राहुल यादव एवं सुनील नट का ससुर) है, जो ठिकाना बदल बदल कर करीब 3-4 वर्ष से पांकी, डालटनगंज, गढ़वा एवं अन्य जगह में रहता है और स्थानीय लोगों को सहयोग करने एवं जानकारी उपलब्ध कराने हेतू गिरोह से जोड़ता है. वासुदेव नट ने एक स्थानीय महिला रिंकी देवी को पत्नी के रुप में रखा है एवं पांकी के कृत सिहं के घर पर रहता है.
गिरफ्तार अपराधी दीपक कुमार यादव उम्र 38 वर्ष पिता-सुन्दर यादव ग्राम-नया टोला, जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार (बिहार), राहुल यादव उम्र 25 वर्ष पिता-दयालाल यादव ग्राम-नया टोला, जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार (बिहार), सुनील नट उम्र 27 वर्ष पिता-कैलाश प्रसाद ग्राम-विजय नगर थाना-कापू जिला-रायगढ़ (छतिसगढ़), रिंकी देवी उम्र 40 वर्ष पिता-स्व. जयेन्द्र वर्मा ग्राम-उदयपुरा 2, थाना-तरहसी, कृत सिंह उम्र 35 वर्ष पिता-स्व. बिगावन सिंह ग्राम-पाँकी थाना-पाँकी जिला पलामू के निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : कोरोना को देखते हुए झारखंड में नाइट कर्फ्यू की तैयारी, बंद हो जायेंगी कई सेवाएं