
Palamu : पलामू जिले में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज हो गयी है. 24 घंटे के भीतर 71 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसी तरह मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत जिले भर के तमाम सरकारी केंद्रों पर शनिवार को 2907 लोगों की कोरोना की जांच की गयी. इसमें 107 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.
इसे भी पढ़ें:BIG BREAKING : 31 जनवरी तक के लिए बढ़ायी गयीं राज्य में लागू पाबंदियां
नये संक्रमितों में चैनपुर के चार, लेस्लीगंज के पांच, हुसैनाबाद के 16, हरिहरगंज के 10, पाटन के चार, पांकी के चार, सदर प्रखंड के 22, मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के 31, छतरपुर के दो व विश्रामपुर के नौ लोग शामिल हैं.
अधिकांश संक्रमित घरों में ही आइसोलेट हो गये हैं. जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मरीजों की निगरानी हो रही है. जिले भर में कुल संक्रमितों की संख्या 1232 हो गयी है. फिलहाल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 920 है.
इसे भी पढ़ें:Assembly Election: विधानसभा चुनावों वाले राज्यों में बड़ी रैलियों पर 22 जनवरी तक लगाई रोक