
Palamu : जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के करकटा गांव के कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान नावाबाजार थाना क्षेत्र के रजहरा-चेचनहा गांव निवासी शिबू चंद्रवंशी (28) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु मेदिनीनगर भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार करकटा गांव के विश्वनाथ राम के कुएं में ग्रामीणों ने बुधवार को एक शव तैरते हुए देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना उंटारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही उंटारी थाना के एसआई चंडी प्रकाश व एएसआई टुनटुन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें :यूपी में डूब जायेगी भाजपा की लुटियाः हेमंत सोरेन
ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. बाद में उसकी पहचान शिबू चंद्रवंशी के रूप में की गयी. उसके पैकेट से शराब की बोतल व गुटखा निकला.
शिबू चंद्रवंशी के परिजनों ने बताया कि पिछले 28 जनवरी को वह अपने दोस्त की बारात करकटा गया था. जहां से वह लौट कर घर नहीं आया.
काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि शिबू की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : सीयूजे के असिस्टेंट प्रोफेसर से पूछताछ करेगी पुलिस, सीडीआर से खुल सकता है ठगी में उनकी संलिप्तता का राज