
Palamu : मेदिनीनगर सदर थाना पुलिस ने बखारी गांव में रेलवे ट्रैक से सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमनडीह निवासी अमेरिका साव के 35 वर्षीय पुत्र अशोक साव के रूप में की गयी है. युवक अपने ससुराल सुआ आया हुआ था. सुबह शौच के लिए निकला था. जिसके बाद उसकी लाश देखी गयी. युवक की मौत संदिग्ध लगती है. हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से होना प्रतीता होता है.
जानकारी के अनुसार युवक की मौत सुबह करीब 8.30 बजे के आस-पास बतायी जाती है. शुरूआत में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. बाद में दोपहर के समय ससुराल के लोगों ने उसकी पहचान की. अशोक साव मजदूरी करता था. करीब एक सप्ताह पूर्व वह ससुराल आया था. वह अपनी पत्नी को अपने घर ले जाना चाहता था, लेकिन वह मायके में ही रहना चाहती थी. पूर्व में इस मामले को लेकर अशोक साव के गांव में कई बार पंचायती भी हुई थी, बावजूद मृतक की पत्नी तैयार नहीं हुई और मायके में ही रह रही थी. युवक के परिजनों ने अशोक साव की मौत को संदिग्ध बताया है. साथ ही पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर से लापता अदिति का शव संजय नदी से बरामद, दोस्त सावन का पता नहीं