
Palamu : पलामू जिले में सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले पा रही हैं. डालटनगंज-बेतला मुख्य पथ पर दो दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत के बाद शनिवार की शाम छत्तरपुर थाना क्षेत्र में हुई सड़क हादसे में मोटरसाइकिल एक युवक की मौत हो गयी, जबकि चार जख्मी हो गए. इनमें से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- खेती का आधुनिक तरीका अपनायें किसान, कम लागत और अधिक उपज पर दें बल : रघुवर दास
दो मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर


छत्तरपुर-नौडीहा बाजार मुख्य पथ पर मंदेया नदी पुल पर दो मोटरसाइकिल की बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में पांच युवक जख्मी हो गए. एक मोटरसाइकिल पर तीन, जबकि एक पर दो युवक सवार थे. मृतक ही पहचान डुमरिया निवासी 28 वर्षीय प्रियतम कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों में चंदन कुमार, महेंद्र विश्वकर्मा, मुकेश कुमार सहित अन्य शामिल हैं. एक मोटरसाइकिल पर सवार छतरपुर से डुमरिया जा रहे थे, जबकि दूसरी पर सवार युवक छत्तरपुर आ रहे थे.



