
Palamu : पलामू जिले के पूर्वी क्षेत्र के 5 प्रखंड मनातू, तरहसी, पांकी, नीलाम्बर-पीताम्बरपुर और सतबरवा प्रखंड क्षेत्र में तीसरे चरण का मतदान 24 मई मंगलवार को हुआ. दोपहर 1 बजे तक इन प्रखंडों में 62.83 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान 3 बजे तक होगा. मतदान के लिए 911 बूथों पर 3644 मतदानकर्मी लगाए गए हैं.
दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक तरहसी में 64.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह सतबरवा में 63.58 प्रतिशत, पांकी में 63.27 प्रतिशत, नीलाम्बर पीताम्बरपुर में 61.51 एवं घोर नक्सल प्रभावित मनातू में सबसे कम 60.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.
तीसरे चरण में 71 पंचायतों में चुनाव हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. 3 लाख 30 हजार 747 मतदाता 911 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करे रहे हैं, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 56721 है. इनमें 243 बूथ अतिसंवेदनशील एवं 173 संवेदनशील हैं.
इसे भी पढ़ें : JHARKHAND: दो साल में तैयार होगा नया प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान भवन, खर्च होंगे 152 करोड़


जिले के मनातू में 32246 वोटर हैं, जिसमें महिला वोटरों की संख्या 15487 है, जबकि पुरूष मतदाता 16789 है. यहां कुल बूथ की संख्या 95 है. इसी तरह तरहसी में कुल मतदाताओं की संख्या 60959 है जिसमें महिला वोटरों की संख्या 28915 है. यहां कुल बूथ की संख्या 163 है. बात नीलाम्बर-पीताम्बरपुर प्रखंड की की जाए तो यहां कुल वोटर की संख्या 73791 , जिसमें महिला वोटर की संख्या 34543 है. यहां कुल बूथों की संख्या 201 है. सतबरवा प्रखंड में कुल वोटर की संख्या 45879 है, जिसमें महिला वोटर की संख्या 21751 है. यहां कुल वोट 135 बनाए गए हैं.
इसी प्रकार पांकी प्रखंड में वोटर की संख्या 117872 है जिसमें महिला वोटर 56025 हैं, जबकि थर्ड जेंडर के वोटर की संख्या 1 है. इस चरण में ग्राम पंचायत क्षेत्र की कुल संख्या अर्थात 910 है. परंतु एक क्षेत्र अत्यधिक बड़ा होने के कारण मनातू में 2 बूथ बनाए गए हैं.


निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने के लिए जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पांच प्रखंडों के अतिसंवेदनशील एवं संवदेनशील बूथों का जायजा लिया. एसपी ने जहां वोटरों से बात की, वहीं मतदानकर्मियों से स्थिति की जानकारी ली. सुरक्षाकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया. मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान की अपील की. एसपी दूर जंगल पहाड़ में स्थित नीलाम्बर-पीताम्बरपुर प्रखंड के जोतांग मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. रामसागर, बसौरा, मुरमुसी, सगालिम, मुंदरीया आदि बूथों पर भी एसपी पहुंचे. इसके बाद तरहसी प्रखंड के सिलदिलिया खुर्द और मनातू के बूथों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को टटोला.
इसे भी पढ़ें : छात्र संगठनों ने कुलपति को दी चेतावनी, सोनी सेनगुप्ता को दोबारा पताड़ित किया तो कोल्हान से कर देंगे निकाल-बाहर