
Palamu : पलामू जिले में अवैध शराब बनाने और बेचने के खिलाफ जारी अभियान में आज जिले के हरिहरगंज में पांच अवैध शराब की भठ्टियों को ध्वस्त किया गया. सारे शराब के अड्डे सुदूर जंगल में चल रहे थे.
हरिहरगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान सुदूरवर्ती हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहिया पंचायत के कोठिला गांव के जंगली और पहाड़ी इलाके में चल रही अवैध देशी महुआ शराब भट्टी को नस्ट किया गया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की.
इसे भी पढ़ेंः जल जीवन मिशन : एक साल में 10% घरों में ही पहुंचा वाटर कनेक्शन, 54 लाख घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने पांच भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए जावा महुआ और सैंकड़ों लीटर निर्मित शराब को भी नष्ट किया. हालांकि जंगल और पहाड़ी इलाके का लाभ ले मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहे.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शराब निर्माण करने वाले व्यक्ति के संबंध में पता लगा रही है. छापेमारी दल में एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह, उमर खान सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ेंः किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले दलों को डरा रही केंद्र सरकार : वृंदा करात