
Palamu : पलामू जिले में खतरनाक ऑनलाइन गेम पबजी को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली है. जिले के सदर और पाटन थाना के बीच बहनेवाली अमानत नदी पुल की रेलिंग पर खून से पब-जी लिखा मिलने पर सनसनी फैल गयी है. पुलिस खून के सैंपल लेकर छानबीन में जुटी हुई है. जिस जगह पर पबजी लिखा हुआ है, उस जगह पर काफी मात्रा में खून के धब्बे पड़े हैं. पुलिस नदी वाले हिस्से में सर्च कर रही है. पुलिस किसी तरह के शव की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – नारायणमूर्ति व गडकरी के बयान बता रहे, कंगाली के दरवाजे पर खड़ा है देश
पुलिस हर पहलू पर कर रही है जांच
पबजी लिखे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सदर एसडीपीओ मेदिनीनगर संदीप कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिस जगह पर लिखा गया है, उसके नीचे अमानत नदी बहती है. अगर किसी की हत्या करके भी शव को फेंका गया होगा तो वह नदी के तेज बहाव में बह गया होगा. हालांकि अभी तक ऐसा मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है.
एसडीओ ने कहा कि पुलिस ने मौके से ब्लड का सैंपल लिया है और उसकी जांच कर रही है. खून आदमी का है या किसी जानवर का यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. खून से पबजी लिखे जाने की चर्चा पूरे इलाके में है.
इसे भी पढ़ें – Palamu : टीएसपीसी के जोनल कमांडर की टोह लेने गयी पुलिस-जगुआर के साथ मनातू में मुठभेड़
Your site is very helpful. Many thanks for sharing!
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
I like the valuable information you provide in your articles.
Thank you ever so for you article post.
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.