
Palamu : नक्सली हिंसा से शांत पड़े पलामू जिले में बीती रात आरसीसी नामक नक्सली संगठन ने अपनी दस्तक दी. जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मननदोहर में रविवार रात आरसीसी नक्सली संगठन ने एक निजी माइंस में जमकर उत्पात मचाया और आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी. नक्सलियों की संख्या आठ से 10 के आसपास थी. सभी हथियारों से लैस थे. घटना के बाद माइंस परिसर और गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि नौडीहा बाजार का मननदोहर बिहार सीमा से सटा हुआ है. बिहार की सीमा यहां से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है. रात करीब 9.30 बजे से 10 बजे के बीच नक्सलियों का दस्ता विश्वनाथ प्रसाद नामक व्यक्ति के स्टोन माइंस पर पहुंचा और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. माइंस के मुंशी के साथ मारपीट की और वहां खड़े आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी.
पुलिस ने कार्रवाई तेज की, एसपी ने जल्द गिरफ्तारी की बात कही
पलामू के पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा ने बताया कि घटना रात करीब 09.30 बजे हुई है. धकनाथन में एक निजी स्टोन माइंस में आरसीसी नामक आपराधिक संगठन के करीब 08-10 अपराधियों ने लेवी के कारण माइंस की पांच गाड़ियों में आगजनी की गयी. कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये अपराधी बिहार के गया जिले के डुमरिया से आये थे. उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल रात में ही प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार, डीएसपी शम्भू कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. जानकारी लेने के बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. यह क्षेत्र बिहार के डुमरिया जिले से करीब 02 किलोमीटर की दूरी पर है. इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. नौडीहा बाजार क्षेत्र में ही आरसीसी ने कुछ दिनों पहले रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों को फूंक दिया था. उस घटना में डुमरिया के कुछ लोगों के नाम सामने आये थे.
इसे भी पढ़ें- उधर मंच पर मुख्यमंत्री रघुवर दास कर रहे थे बेटियों का सम्मान, इधर पुलिस उतरवा रही थी बेटियों के काले…