
Palamu : लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के लिए आज स्थानीय जेलहाता स्थित दिव्यांग विद्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें पूर्व सैनिक, अटल सेना, एनसीसी के कैडेट्स और दिव्यांग स्कूल के बच्चे शामिल हुए. हाथों में तख्तियां लेकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तिरंगे का सम्मान एवं देश के प्रति राष्ट्रप्रेम की भावना बच्चों में जागृत करना एवं सम्पूर्ण भारत में यह संदेश देना कि देश एवं राष्ट्र के प्रति दिव्यांग बच्चे भी उतना ही महत्व रखते हैं जितना हम सभी.
इसे भी पढ़ें- एचईसी आयी, तो एससी-एसटी को पैसा मिला और उनलोगों ने दारू पीकर उड़ा दिया : सांसद रामटहल चौधरी
तिरंगे के सम्मान में अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय झंडा लगाएं


इस अवसर पर पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय झंडे का सम्मान हम सभी लोगों को करना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति तिरंगे के सम्मान में अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय झंडा लगाएं. साथ ही आने वाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई की एकता बरकरार रखते हुए राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं. मौके पर दिव्यांग बच्चों में तिरंगा, टॉफी एवं बिस्किट वितरित किया गया.




इसे भी पढ़ें- आखिर कब होगा 14 हजार करोड़ का एक्शन प्लान, अब तक बिजली की मांग नहीं हो पायी है पूरी
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
पूर्व सैनिक सुशील कुमार मंगलम, आशीष भारद्वाज, रुद्र शुक्ला, ओम प्रकाश दुबे अनिल तिवारी, सोमेश सिंह, रवि सिंह, उज्ज्वल सिंह, आकाश कुमार, मनदीप प्रजापति, महाराजा पंडित, कुमार गुड्डू, मानदेव तिवारी, हमीद आलम मजहरी, 44 बटालियन एनसीसी के हवलदार जगसीर सिंह, सोनया बागले, लादेश्वर उरांव, सुरेंद्र कुमार उपनिदेशक दिव्यांग विद्यालय, दीपक सिंह, किशोर सिन्हा, गुड्डू वर्मा, अनिता कुमारी, आकाश कुमार, रामपुकार सिंह, उज्जवल पांडे, मनदीप प्रजापति, कन्हैया सिंह, राजा मिश्रा, कौशल मिश्रा एवं अन्य देश प्रेमी कार्यक्रम में शामिल थे.
इसे भी पढ़ेंःबालिका गृह मामला : ब्रजेश ठाकुर के NGO का पंजीकरण रद्द, बैंक खातों के लेनदेन पर भी रोक
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.