
Palamu: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 हेतु प्रथम चरण के मतदान की तिथि 14 मई 2022 को निर्धारित है. मतदान प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संपन्न होगा. निष्पक्ष मतदान के लेकर पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर व्यापक तैयारी की जा रही है. प्रथम चरण की चुनाव के लेकर आज स्थानीय जीएलए कॉलेज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक-सह-अंतिम रूप से प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें निर्भिक होकर निष्पक्ष एवं भेदभाव रहित मतदान कार्य संपन्न कराने का निदेश दिया गया.
चुनाव कार्य में किसी तरह की असुविधा या समस्याएं तथा असमाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों की पूर्व सूचना पर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने एवं निदेश के आलोक में यथोचित कार्रवाई करते हुए निर्वाचन कार्य संचालन का निदेश दिया गया.
इसे भी पढें:1870 के राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, राज्यों को निर्देश- धारा 124ए में दर्ज न करें केस


जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त शशि रंजन ने मतदान कार्य में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्भिक होकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी हैं. उनकी सजगता एवं कार्यकुशलता पर सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू मतदान संभव है.




वे प्रशिक्षण के माध्यम से सभी प्रक्रियाओं को समझते हुए अपने दायित्वों को आत्मसात करें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं भयमुक्त चुनव कराना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है. इसमें किसी तरह की त्रुटि या समस्याएं नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने मतदाताओं एवं आमजनों से भी अपील किया है कि निर्वाचन कार्य मं लगे पदाधिकारियों को सहयोग करें, ताकि निष्पक्ष निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में कोई समस्याएं नहीं हो.
इसे भी पढें:BIG BREAKING : IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को ईडी ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए सावधान रहकर निष्पक्षता के साथ निर्वाचन कार्य कराने पर बल दिया.
उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि चुनाव संपन्न कराने में आपसी सहयोग एवं समन्वय आवश्यक है. किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए हेमेशा तैयार रहें. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों का त्वरित भौतिक सत्यापन करने की बातें कही.
इसे भी पढें:बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का फेसबुक पेज हैक
जिला प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी एवं अशोक कुमार सिंह ने मतपेटिका का संचालन एवं प्रपत्रों के संधारण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. मनु प्रसाद तिवारी ने मतदान दल को सहयोग करने के लिए इन प्रक्रियाओं की जानकारी आवश्यक है.
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी शब्बीर अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी -सह- वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनवर हुसैन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.