
Palamu: भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जनजाति मोर्चा के तत्वावधान में आज हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ ‘पोल खोल-हल्ला बोल’ कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त पलामू को ज्ञापन सौंपा गया. अध्यक्षता एसटी मोर्चा अध्यक्ष यदुवंशी सिंह ने की.
कार्यक्रम में मोर्चा के कार्यक्रम प्रभारी देव मोहन सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, परशुराम ओझा, महेंद्र सिंह, बिगन उरांव, भरत सिंह, हरिहर सिंह, जितेंद्र सिंह चेरो, शिव सिंह चेरो, कामेश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह, जनेश्वर सिंह, मुखलाल सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अनंत सिंह, मुद्रिका सिंह, राजाराम सिंह समेत अन्य प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: डीपबोरिंग कराने का सपना देख रहे गृहस्वामियों को गिरिडीह में लग सकता है मंहगाई का झटका
चुनावी वादा नहीं पूरा करने का आरोप
धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार ने चुनाव के पहले अनुसूचित जनजाति समाज के अधिकार, अस्मिता सुरक्षा, उत्थान एवं विकास का जो वादा किया था, उससे विमुख हो गई है.
जल, जंगल, जमीन सिर्फ इनके नारों में रह गया है. वन पट्टा अधिकार से भी राज्य के आदिवासी वंचित रह जा रहे हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त झामुमो, कांग्रेस व राजद गठबंधन की सरकार खनिज संपदाओं का दोहन कर रही है. ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग चल रहा है.
आदिवासी-दलित महिलाओं पर अत्याचार एवं बलात्कार की घटना लगातार घट रही है विधि व्यवस्था पूरी तरह चैपट हो गई है. राज्य में डर-भय का माहौल है. सरकार एवं प्रशासन की ढुलमुल नीतियों के कारण लोग अपने को और सुरक्षित एवं ठगा महसूस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Good News : रांची से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू, सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा रहेगी उपलब्ध