
Palamu: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दो अलग-अलग घटनाएं हुई. एक घटना में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार पीडीएस डीलर की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अधेड़ व्यक्ति ने शराब के नशे में सोन नदी में छलांग लगा दी. 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अधेड़ का कोई अता पता नहीं चल पाया है. प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन की किल्लत, अब ग्राम सभा से तलाशा जाएगा निदान
जानकारी के अनुसार जपला-दंगवार मुख्य सड़क पर बुधुआ मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार पीडीएस दुकानदार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पीडीएस दुकानदार की पहचान 40 वर्षीय विनोद राम के रूप में हुई है. विनोद जपला से अपनी बाइक से घर बेल बिगहा गांव जा रहा था. विपरीत दिशा से आरही हाइवा की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.


घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. सड़क पर गंभीर पड़े विनोद राम को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके से हाइवा चालक फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.




इसे भी पढ़ें: धनबाद-कोडरमा-गया रेल खंड पर रद्द हैं 6 ट्रेनें, बदले रूट से चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस
उधर, हुसैनाबाद के देवरी ओपी के सोन नदी घाट के समीप स्थानीय निवासी 45 वर्षीय गोपाल चंद्रवंशी ने नशे की हालत में नदी में छलांग लगा दी. देवरी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर नाव के माध्यम से नदी में तलाश करवा रही है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि नशे की हालत में छलांग लगाने से गोपाल चंद्रवंशी डूब गए होंगे. दोनों घटना शनिवार देर शाम की है.