Medininagar : रविवार की रात मनातू थाना क्षेत्र के करेला गांव में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक व्यवसायी की शिनाख्त दीपनारायण सिंह के रूप में की गयी है. गोली दीपनारायण की पीठ में लगी थी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर मनात थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
दुकान बंद करने के दौरान अपराधियों ने दीपनारायण को मार दी गोली
बताया जा रहा है कि जिस वक्त अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, उस वक्त दीपनारायण सिंह अपनी किराना की दुकान को बंद कर रहे थे. उनके दुकान बंद करने के दौरान ही मोटरसाइकिल से अपराधी वहां पहुंचे और दीपनारायण की पीठ में गोली दाग दी और वहां से फरार हो गये. गोली लगने से घायल हुए व्यवसायी दीपनारायण सिंह को स्थानीय लोग इलाज के लिए मनातू अस्पताल ले गये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दीपनारायण को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद घायल दीपनारायण को मेदिनीनगर सदर अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में भी उन्होंने दम तोड़ दिया. हत्या किसने और क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल मामले में छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जांच के समय ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज की दिखानी होगी सॉफ्ट कॉपी
इसे भी पढ़ें- झारखंड शिक्षा परियोजना से टेट उत्तीर्ण 87 शिक्षकों की नियुक्ति की अनुशंसा
Comments are closed.