
Palamu: अवैध शराब की तस्करी रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में रविवार को उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ इलाके से एक चार पहिया वाहन डब्ल्यूबी 41 जे 6990 से 850 पेटी अवैध देसी शराब जब्त किया है. इस सिलसिले में विभाग ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वाहन पर 850 पेटी टंच अंकित अवैध देसी शराब के साथ वाहन भी जब्त किया गया है. इस संबंध में अवर निरीक्षक उत्पाद के द्वारा नियम संगत कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: पलामू : मनरेगा योजनाओं में अनियमितता को लेकर उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सेवक,कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व बीपीओ हटाये गये, मुखिया पर एफआईआर