
Palamu : मेदिनीनगर शहर समेत जिले भर में बुधवार को 3012 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें 69 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. संक्रमितों में सबसे अधिक छतरपुर से 33 लोग शामिल हैं. दूसरे स्थान पर हुसैनाबाद रहा. यहां से 12 पॉजिटिव मामले आए. इसी तरह चैनपुर के दो, हरिहरगंज के एक, पाटन के दो, पांकी के नौ, मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के नौ लोग संक्रमित पाए गए.
अधिकांश संक्रमित स्वयं घरों में ही आइसुलेट हो गए हैं. पलामू में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज हो गई है. 24 घंटे के भीतर 85 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी. उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है.
इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद माली में फंसे श्रमिकों तक पहुंची मदद, सकुशल घर पहुंचने की बंधी आस
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मरीजों की निगरानी हो रही है. जिले भर में कुल संक्रमितों की संख्या 2579 हो गई है. फिलहाल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 950 है.
पलामू के महामारी विशेषज्ञ डा अनुप सिंह ने बताया कि हरेक लोग सतर्कता बरतें. कोरोना गाइडलाइन का तमाम लोग पालन करें. नियमित मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें.
इसे भी पढ़ें:BIG DECISION: 13 अनुसूचित जिलों में जिलास्तरीय पदों पर मात्र स्थानीय लोगों की नियुक्ति का नियम समाप्त