
Palamu : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर समेत जिले भर में रविवार को 2217 लोगों की जांच की गई. जांच में 144 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. हालांकि इस दौरान 220 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज ठीक भी हुए. सभी को रविवार की शाम कोविड-19 वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें :कोरोना के दौर में इंसान के साथ मर रही इंसानियत को भी बचाना होगा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इसमें मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के 32 संक्रमितों के अलावा विश्रामपुर के 18, छतरपुर के 40, हुसैनाबाद के 17, पाटन के 7, लेस्लीगंज के 7, चैनपुर के 10, सदर प्रखंड के 6, पांकी के 1, हरिहरगंज के 15 व मनातू प्रखंड के 6 संक्रमित शामिल है. मेदिनी राय मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में इलाजरत तीन संक्रमितों की मौत भी पिछले 24 घंटे के भीतर हुई है.
इसे भी पढ़ें :कोरोना टीकाकरण को लेकर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चलाया जागरूकता अभियान
पलामू जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6616 पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 64 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 3023 संक्रमित स्वस्थ हुए है और फिलहाल 1111 सक्रिय संक्रमित हैं.