
Pakur : हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजनी संताली टोला में एक महिला ने अपने पति की हंसुआ से सिर काटकर हत्या कर दी. महिला हत्या कर हंसुआ लेकर थाना पहुंची और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार संताली टोला के चुनकु हांसदा (35 वर्ष) की अपनी पत्नी लालमुनि सोरेन से हमेशा घरेलू विवाद के कारण मारपीट हुआ करती थी. इससे गुस्सायी पत्नी लालमुनि सोरेन ने रविवार की देर शाम हंसुआ से हमला कर अपने पति की हत्या कर दी. इस हमले में चुनकु हांसदा का सिर धड़ से अलग हो गया. हत्या करने के बाद पत्नी हंसुआ लेकर थाना पहुंच गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद, एसआई ब्रजकिशोर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. सूत्रों की मानें, तो पत्नी ने आत्मरक्षा के लिए पति की हत्त्या कर दी.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में मां ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या