
Pakur : जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र की शहरग्राम पंचायत के गणेशपुर गांव में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना 10 नवंबर 2018 की रात 12 बजे की है. घटना को लेकर पीड़िता ने बुधवार को थाना में लिखित शिकायत कर गांव के ही रिश्ते के देवर कालेश्वर हेम्ब्रम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि घटनावाले दिन वह अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान रात के 12 बजे कालेश्वर हेम्ब्रम ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया. कालेश्वर ने कहा कि उसके पति का फोन आया है. पीड़िता द्वारा सुबह बात कर लेने की बात कहने पर कालेश्वर ने कहा कि जरूरी बात करना है. पीड़िता द्वारा दरवाजा खोलते ही कालेश्वर ने उसे पकड़ लिया एवं चाकू का डर दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. साथ ही, बोला कि अगर यह बात किसी को बतायी, तो जान से मार दूंगा. रात में पीड़िता डर गयी. सुबह घटना की सारी बात अपने सास-ससुर और चचेरे सास-ससुर को बता दी. तब पीड़िता के सास-ससुर ने कालेश्वर हेम्ब्रम के घर जाकर उसको समझाया. पीड़िता अपनी मां के साथ ग्राम के ग्राम प्रधान कालिदास सोरेन के पास गयी. ग्राम प्रधान ने कहा कि तुम्हारे पति को आने दो तब फैसला होगा. पीड़िता ने फोन पर अपने पति को सूचना दी.
Slide content
Slide content
इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रही, बुधवार को दर्ज करा पायी एफआईआर
14 नवंबर 2018 को पीड़िता का पति घर आया. तब पीड़िता अपने पति के साथ ग्राम प्रधान के घर गयी. ग्राम प्रधान द्वारा तीन बार बैठक बुलायी गयी, परंतु बैठक नहीं हो पायी. पीड़िता इतने दिनों तक इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रही. इसी बीच फिर कालेश्वर हेम्ब्रम ने पीड़िता को 28 जनवरी 2019 को धमकी दी कि तुम्हारे पति को जाने दो, तब फिर तुमको बतायेंगे. यह सब बात पीड़िता ने अपने पति को बतायी. पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर महेशपुर थाना में नामजद आरोपी कालेश्वर हेम्ब्रम के खिलाफ भादवि की धारा 376, 452 के तहत थाना कांड संख्या 25/19 दिनांक 30/1/19 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- बकोरिया कांड में मारे गये लोगों के परिजनों पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है जेजेएमपी